कृषि यंत्र - अजेय हासिया इस तकनीक के सहारे किसान अपने खेत मे खड़ी पांच बीघा फसल को अकेले एक दिन मे काट सकता है। इसमें न बिजली का खर्च होगा आैर न ही डीजल व तेल का प्रयोग होगा। इससे किसान के समय व पैसों की एक साथ बचत होगी। उन्होंने इस यंत्र को अजेय हासिया का नाम दिया। एलेकजेंडर व शाय ने बताया कि शीघ्र ही पूरे भारत मे किसानों को उपकरण के बारे मे जानकारी देकर इसको कम कीमत मे मुहैया कराया जाएगा। कृषि राज्यमंत्री ने भी इस उपकरण को वैज्ञानिकों द्वारा जांचने के लिए दो दिन बाद आर्इवीआर में ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर इस यंत्र को वैज्ञानिक पास करते हैं तो इसे किसानों को सब्सिडी के द्वारा कम कीमत पर मुहैया कराया जाएगा।